ढाई महीने बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार, पढ़े पूरा मामला

By: Pinki Fri, 02 July 2021 6:35:01

 ढाई महीने बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार, पढ़े पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का करीब ढाई महीने बाद अंतिम संस्कार किया गया। यह मामला हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। मृतक युवक अप्रेल महीने में कोरोना पॉजिटिव हुआ था, इलाज के दौरान उसे मेरठ रेफर कर दिया गया था। मेरठ में इलाज के दौरान ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी।

शव के लिए 15,000 का इंतजाम नहीं हो सका


व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी पत्नी से कहा कि शव देने के लिए 15,000 रुपए लगेंगे, तब ही शव दिया जाएगा वरना हम लोग ही अंतिम संस्कार कर देंगे। इसके बाद पत्नी हापुड़ आ गई और पैसों के इंतजाम में लग गई लेकिन उससे शव के लिए 15,000 का इंतजाम नहीं हो सका और वो अस्पताल द्वारा अंतिम संस्कार की बात सोचकर शव लेने ही नहीं गई। इसके बाद मृतक की पत्नी हापुड़ से अपने दो बच्चों को लेकर अपने गांव चली गई।

अस्पताल को करीब ढाई महीने बाद शव की सुध आई। इसके बाद मेरठ अस्पताल ने शव को हापुड़ स्वास्थ विभाग के सुपुर्द कर दिया और हापुड़ स्वास्थ विभाग ने तीन दिन पहले शव को जीएस मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के सहयोग से परिजनों को ढूंढ़ने लगे। आज जब परिजनों का पता चला तो विभाग ने शव उन्हें सौंप दिया और एक NGO के माध्यम में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।

इस घटना के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। कोरोना संक्रमित शव को अस्पताल ज्यादा दिनों तक अपने पास नहीं रख सकते हैं, लेकिन इस मामले में शव ढाई महीने तक अस्पताल में रहा।

ये भी पढ़े :

# वेब सीरीज ‘तंदूर’ के साथ डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू को तैयार हैं रश्मि देसाई, गाना रिलीज, देखें…

# UP Unlock: यूपी में अगले सप्ताह से खुल सकते हैं डिग्री कॉलेज और कोचिंग सेंटर

# 5 जुलाई से यूपी में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम, हेल्थ एटीएम पर विचार

# जोधपुर : घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला के साथ किया गया दुष्कर्म

# सरकार नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर! कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिए इन 6 राज्यों में भेजी टीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com